Mere Naam Tu (From "Zero")

歌手: Abhay Jodhpurkar Ajay-Atul • 专辑:Mere Naam Tu (From "Zero") • 发布时间:2018-11-23
作词 : Irshad Kamil
 作曲 : Irshad Kamil
 वो रंग भी क्या रंग है
 मिलता ना जो तेरे होंठ के रंग से हूबहू
 वो खुशबू क्या खुशबू
 ठहरे ना जो तेरी सांवरी जु़ल्फ के रूबरू
 तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी
 मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी
 अब ये ज़ाहिर सरेआम है
 ऐलान है
 जब तक जहां में सुबह-शाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में मेरा नाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में सुबह-शाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में मेरा नाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 उलझन भी हूँ तेरी
 उलझन का हल भी हूँ मैं
 थोड़ा सा जिद्दी हूँ
 थोड़ा पागल भी हूँ मैं
 बरखा, बिजली, बादल झूठे
 झूठी फूलों की सौगातें
 सच्ची तू है, सच्चा मैं हूँ
 सच्ची अपने दिल की बातें
 दस्तख़त हाथों से हाथों पे करदे तू
 ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू
 क्या ये इतना बड़ा काम है
 ऐलान है
 जब तक जहां में सुबह-शाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में मेरा नाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में सुबह-शाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 जब तक जहां में मेरा नाम है
 तब तक मेरे नाम तू
 मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे
 सूरज के घेरे में रहती है धरती ये जैसे
 पाएगी तू खुदको ना मुझसे जुदा
 तू है मेरा आधा सा हिस्सा सदा
 टुकड़े कर चाहे ख्वाबों के तू मेरे
 टूटेंगे भी तो रहने हैं वो तेरे
 तुझको भी तो ये इल्हाम है
 ऐलान है
📥 下载LRC歌词 📄 下载TXT歌词

支持卡拉OK同步显示,可用记事本编辑