作词 : Rajkumar Mahto
作曲 : Abhijeet Mishra
तेरी हर साँस पे
ज़िंदा हुआ हूँ मै
अपनी तस्वीर से
जुदा हुआ हूँ मै
तेरी हर साँस पे
ज़िंदा हुआ हूँ मै
अपनी तस्वीर से
जुदा हुआ हूँ मै
बिन तेरे
नहीं कोई सपने
डोर साँसो की है
अब थमने
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
o
आता नहीं अब दिल
को करार
तेरी झलक
पाने को बेक़रार
आता नहीं
अब दिल
को करार
तेरी झलक
पाने को बेक़रार
खो रहा हूँ मैं
ऐसे असर में
बह रहा हूँ मैं
प्यार के लहर में
बहारें भी हैं थोड़ी
मुझसे खफा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
शाम-ओ-सहर बस तेरी याद में
हरपल करुं तेरी
फरियाद मैं
शाम-ओ-सहर बस तेरी याद में
हरपल करुं तेरी
फरियाद मैं
हर तरफ है तेरी
परछाईं
सह लूँ तेरे लिए मैं रुसवाई
सदियों से हम तो हैं
तुमपे फ़िदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
作词 : Rajkumar Mahto
作曲 : Abhijeet Mishra
तेरी हर साँस पे
ज़िंदा हुआ हूँ मै
अपनी तस्वीर से
जुदा हुआ हूँ मै
तेरी हर साँस पे
ज़िंदा हुआ हूँ मै
अपनी तस्वीर से
जुदा हुआ हूँ मै
बिन तेरे
नहीं कोई सपने
डोर साँसो की है
अब थमने
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
o
आता नहीं अब दिल
को करार
तेरी झलक
पाने को बेक़रार
आता नहीं
अब दिल
को करार
तेरी झलक
पाने को बेक़रार
खो रहा हूँ मैं
ऐसे असर में
बह रहा हूँ मैं
प्यार के लहर में
बहारें भी हैं थोड़ी
मुझसे खफा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
शाम-ओ-सहर बस तेरी याद में
हरपल करुं तेरी
फरियाद मैं
शाम-ओ-सहर बस तेरी याद में
हरपल करुं तेरी
फरियाद मैं
हर तरफ है तेरी
परछाईं
सह लूँ तेरे लिए मैं रुसवाई
सदियों से हम तो हैं
तुमपे फ़िदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से
चाहत मेरी
तेरी हर अदा से
कर ली बग़ावत
अपने ख़ुदा से